सोमवार से शहर के बाहर से चलेंगी लंबी दूरी की बसें, यात्रियों को जाना होगा रिंग रोड के पार

DR. SUMIT SENDRAM

इंदौर। लंबी दूरी की बसों का संचालन शहर के अंदर से बंद करने के लिए विगत दिनों प्रशासन द्वारा गठित कमेटी ने ट्रैवल्स कार्यालय पर कार्रवाई की थी।
कार्रवाई के बाद ट्रैवल्स संचालकों को प्रशासन ने तीन दिन में शिफ्टिंग करने का वक़्त दिया था।
सोमवार से बस संचालकों को रिंग रोड के पार से लंबी दूरी की बसों का संचालन करना होगा। शहर के अंदर बसों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
बता दे कि जिला प्रशासन द्वारा ट्रैवल्स संचालकों को एक माह की मोहलत बसों को शहर से बाहर करने के लिए दी गई थी।
तय समय बाद भी ट्रैवल्स संचालकों ने बसों का संचालन बाहर से शुरू नहीं किया, तब गुरुवार को जांच दल ने सात ट्रैवल्स संचालकों के कार्यालय सील कर दिए और छह बसों को जब्त कर लिया।
प्रशासन की कार्रवाई के बाद ट्रैवल्स संचालकों ने शिफ्टिंग के लिए तीन दिन का समय मांगा था।
कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि यातायात सुधार के लिए लंबी दूरी की बसों का संचालन शहर के बाहर से किया जा रहा है। ट्रैवल्स संचालकों को नायता मुंडला बस स्टैंड से संचालन का विकल्प भी दिया है। यदि वह यहां से संचालन नहीं करना चाहते हैं, तो निजी जमीन से बसों का संचालन कर सकते हैं।

 

Next Post

जीजा-साले ने किशोरी को अगवा कर किया दुष्कर्म, दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

भोपाल। राजधानी के पिपलानी थानांतर्गत लगभग तीन माह पूर्व एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। दुष्कर्म के आरोपियो में जीजा और उसका साला है। दोनों आरोपियों ने पहले किशोरी को अगवा किया और उसे लेकर सलामतपुर के जंगलों में पहुंचे। जहां उसके साथ दोनों दोनों ने […]