झाड़ियों में छिपे अजगर ने 10 किलो वजनी बकरे को निगला

DR. SUMIT SENDRAM

सागर। जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र के पामाखेड़ी के पास ग्राम रिछावर में खेत में घास खा रहे एक बकरे को अजगर ने निगल लिया। बकरे के मालिक ने जब अजगर को देखा तो इसके बाद उसने तुरंत गांव वालों को बताया। गांव से पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद वन विभाग ने स्नैक कैचर को लेकर अधिकारी मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू कर उसे पकड़कर उसे गांव से अपने साथ ले गए।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर तीन बजे रिछावर की गौशाला के पीछे खेत पर देबू रजक का बकरा चरने गया था, इसी दौरान वहां करीब 12 फीट लंबा अजगर कहीं आकर झाड़ियों में छिप कर बैठा था। जैसे ही बकरे झाड़ियों के पत्तों को चरने के लिए वहां गया, तभी वहां छिपकर बैठे अजगर ने करीब 10 किलो वजन के बकरे को चपेट में लेकर उसे जकड़ लिया। करीब चार घंटे में अजगर ने बकरे को निगल लिया।
वहां मौजूद अन्य बकरियों को भागते और मिनमिनाते हुए सुन देबू मौके पर पहुंचा, जहां विशालकाय अजगर बकरे को जकड़ कर अगले हिस्से से निगल रहा था। देबू ने तुरंत दौड़ कर गांव वालों को बुलाया। इसके बाद वहां पर बड़ी संख्या में गांव वाले इकठ्ठे हो गए। आनन-फानन में गांव वालों ने पुलिस की डायल 100 को सूचना दी, जिसके बाद बहेरिया पुलिस की एफआरबी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने भीड़ को अजगर के पास से दूर किया। पुलिस ने जैसे-तैसे वन विभाग के अधिकारी को फोन पर सूचना दी।
अजगर की सूचना पर आसपास के गांव के लोग भी वहां आ गए। गांव के पास ही गौशाला थी। विशालकाय अजगर से जनहानि के भय के चलते गांव वाले भयभीत थे।
शाम करीब साढ़े छह बजे दक्षिण वन मंडल के अधिकारी स्नैक कैचर अकील बाबा को साथ लेकर गांव पहुंचे। टार्च की रोशनी से झाड़ियों के पास बकरे को निगल रहे अजगर को देखा और उसके रेस्क्यू का प्रबंध किया। रात करीब आठ बजे तक जब अजगर ने बकरे को पूर निगल लिया तो उसे सुरक्षित और सावधानी पूर्वक उठाकर गाड़ी में रखा और सुरक्षित स्थान पर ले गए, तब कहीं जाकर गांव वालों ने राहत की सांस ली।

 

Next Post

हवाई फायर में शामिल दो एनसीएल कर्मी निलंबित

सिंगरौली। एनसीएल परियोजना जयंत के आवासीय कॉलोनी माईनस एमक्यू 957 के बाहर हवाई फायर कर वाहनों के साथ तोड़फोड़ कर एनसीएल कर्मी के घर में घुसकर मारपीट करना दो एनसीएल कर्मियों को भारी पर गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विंध्यनगर थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी जयंत आरोपियों के […]