एनसीएल की खदान में घुसकर लूट व मारपीट करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

DR. SUMIT SENDRAM

सिंगरौली। बीते 6 मई की रात एनसीएल की गोरबी ब्लॉक-बी परियोजना के खदान क्षेत्र में घुसकर सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात राजकुमार सिंह पिता विश्वनाथ सिंह (55) के साथ मारपीट कर दो नली बंदूक, कारतूस, टॉर्च एवं अन्य सामान लूटने की वारदात सामने आई थी।
खदान में कोयला चोरी के इरादे से घुस घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को उसी माह 14 मई को गोरबी पुलिस ने गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया था। वही, इस घटना में एक आरोपी फरार था, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।
मामले के फरार आरोपी अजाबू खान निवासी समदा को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी निवेदिता गुप्ता ने मासिक अपराध गोष्ठी में भी विशेष निर्देशित किया। जहां एसडीओपी केके पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं मोरवा थाना प्रभारी (निरी) कपूर त्रिपाठी की टीम ने उद्घोषित इनामी फरार आरोपी अजाबू खान को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी गोरबी (उनि) भिपेन्द्र पाठक, सहा. उपनिरिक्षक छत्रपाल पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राजकुमार तिवारी एवं आरक्षक नारेंद्र परमार की सराहनीय भूमिका रही।

 

Next Post

जहांगीराबाद में मामा ने तीन साल की मासूम भांजी का रेता गला

भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के मुर्गी बाजार में अपने नानी के घर आई तीन वर्षीय बच्ची की उसके ही मामा ने गला रेत कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपित युवक लंबे समय से अवसाद का शिकार है। इस वजह से उसके कमरे में परिजन […]