रतलाम। शासकीय स्कूल के शिक्षक द्वारा गुरुवार को कैची से छात्रा की चोटी काटने का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षक को निलंबित कर उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है।
ग्रामीणों ने शिक्षक पर शराब के नशे स्कूल आकर छात्राओं को प्रताडित करने का आरोप भी लगाया है।
गुरुवार सुबह वायरल हुए एक वीडियो में जिले के केंद्र शासकीय हाई स्कूल नायन अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सेमल खेड़ी 2 के सहायक शिक्षक वीर सिंह मेड़ा हाथ में कैची लिए ग्रामीण से बहस करते हुए और छात्रा की चोटी पकड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वीरसिंह अधिकारियों को लेकर भी अपशब्द कह रहे हैं।
इस वीडियो के आने के बाद कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर आदिवासी विकास विभाग की सहायक संचालक रंजना सिंह ने जांच के निर्देश देते हुए शिक्षक वीरसिंह को निलंबित कर दिया।
आदेश में कहा गया है कि शिक्षक पद की गरिमा के विपरीत मर्यादा हीन आचरण किया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय हाईस्कूल गुडभेली नियत किया गया है।
वही, विभागीय दल ने गुरुवार को स्कूल पहुंचकर बच्चियों के बयान भी दर्ज किए।
घटना बुधवार की है। जबकि, वीडियो गुरुवार को सामने आया। वीडियो में शिक्षक के पास खड़ी छात्रा कक्षा पांचवी की बताई जाती है। स्कूल के समीप रहने वाले गौतम ने यह वीडियो बनाया है।
गौतम के अनुसार स्कूल में बच्चों के रोने की आवाज सुनकर स्कूल में गया तो वहां शिक्षक हाथ में कैची लिए नजर आए। शराब पीकर स्कूल आने पर सवाल किया तो गाली बकने लगे और कहने लगे जो करना है कर लेना।
कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा कि शिक्षक पद की गरिमा के विपरीत मर्यादाहीन आचरण करने वाले सहायक शिक्षक वीरसिंह मेड़ा को निलंबित किया गया है। आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई भी की जा रही है।