बेपटरी हुई ओवरनाइट एक्सप्रेस, ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित

DR. SUMIT SENDRAM

जबलपुर। इंदौर से चलकर जबलपुर आ रही इंदौर जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
हादसा सुबह लगभग 5.30 बजे हुआ, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने वाली थी।
ट्रेन जब प्लेटफॉर्म से करीब 200 मीटर दूर थी, तब हादसा हुआ। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मदन महल से जबलपुर रेलवे स्टेशन आते वक्त मुख्य रेलवे स्टेशन के आउटर पॉइंट पर हुई यह घटना पहली बार नहीं है। इससे पूर्व इस पॉइंट पर कई ट्रेन पटरी से उतर चुकी हैं। बावजूद इसके इस पॉइंट को अभी तक नहीं सुधारा गया है। पॉइंट में तकनीकी खामी को एक बार फिर रिकॉर्ड में लिया गया है।
बताया गया कि ओवरनाइट लगभग 5:30 बजे प्लेटफॉर्म 6 पर आनी थी। जैसे ही इंजन को प्लेटफॉर्म 6 के पॉइंट से मोड गया, तभी इंजन के पीछे लगा एसएलआर और एसी कोच के पहिए पटरी से उतर गए। इस दौरान एसी कोच में कई यात्रियों का लगेज गिर गया।
इस दौरान ट्रेन की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जिस वजह से किसी को चोट नहीं आई। अधिकांश यात्री दरवाजे के पास ट्रेन से उतरने के लिए आ गए थे।

 

Next Post

मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार, एक दर्जन मोबाइल बरामद

भोपाल। राजाधानी की टीटी नगर पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नाबालिग सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है। टीटी नगर पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से चोरी के एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा […]