महिला अपराध में चिन्हित 171 से अधिक अपराधियों से की गई पूछताछ

DR. SUMIT SENDRAM

सीधी। पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन सीधी जिला अंतर्गत समस्त थानों में महिलाओं एवं बच्चियों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने तथा यौन अपराधियों में कानून का भय स्थापित करने के उद्देश्य से यह अभियान प्रारंभ किया गया है।
यौन अपराधियों की नियमित ट्रैकिंग इस अभियान की प्राथमिकता है। अभियान के तहत महिला सुरक्षा संबंधित पोर्टल नेशनल डाटाबेस ऑन सेक्सुअल ऑफेंडर्स के माध्यम से सीधी पुलिस द्वारा पूर्व से महिला संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधी चिन्हित किए जा रहे हैं। जमानत पर रिहा, बंदियों, जेल रिहाई, पैरोल मे आए आरोपी सहित अपराध में लिप्त आरोपियों की जानकारी, उनके व्यवसाय की जानकारी भी एकत्र की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
महिला संबंधी अपराध संभावित स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है, निगरानी रखी जा रही है। कन्या विद्यालय एवं छात्रावास, सार्वजनिक स्थानों, नगर व कस्बा के वाह्य क्षेत्र में रहवासी कॉलोनी में पुलिस भ्रमणशील है।
सीधी जिले के समस्त थानों में चिन्हित किए गए 171 सेअधिक आरोपियों से पूछताछ की गई। 137 से अधिक आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की है।
आरोपियों के आवागमन, निवास, व्यवसाय इत्यादि से संबंधित जानकारी एकत्र की जा रही है। साथ ही जिले के समस्त थानों में महिला अपराधों में पूर्व से लिप्त आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।

 

Next Post

अपराध घटित करने वाले आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोले - पुलिस अधीक्षक

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता द्वारा एसपी कार्यालय के रूस्मतजी कॉफ्रेंसिंग सभागार में महिला संबंधी अपराध एवं कानून- व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एएसपी शिव कुमार वर्मा, सीएसपी पीएस परस्ते, एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय, सडीओपी चितरंगी आशीष जैन तथा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीगण मौजूद […]