सहेली के दोस्त ने किया युवती से दुष्कर्म, वही, गरबा में जा रही बच्ची से छेड़छाड़

DR. SUMIT SENDRAM

इंदौर। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती से दुष्कर्म के आरोप में सहेली के दोस्त पर मामला दर्ज किया गया है। वही दूसरे प्रकरण में गरबा पंडाल जा रही 11 वर्षीय बच्ची के साथ युवक ने अश्लील हरकतें की। इसी बीच एक युवक आ गया और आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग गया। जिसके बाद बच्ची के परिजन मंगलवार रात थाने पहुंचे और आरोपी पर छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया।
हीरानगर पुलिस के मुताबिक 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची को मां गरबे में छोड़कर पानी भरने के लिए घर आई थी। बेटी भी कुछ देर बाद छोटे भाई को छोड़ने घर आ गई। वापस पंडाल जाते समय एक युवक ने दोनों हाथ पकड़ लिया। वह उसे ले जाना चाहता था। बच्ची चिल्लाई तो उसने मुंह दबाया और धमकाने लगा। तभी एक युवक आ गया। ललकारने पर आरोपी छोड़कर भाग गया। लोगों ने बच्ची की मां को फोन लगाकर पूरी घटना बताई।
पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। बच्ची काफी घबराई हुई थी। मंगलवार को सामान्य स्थिति होने पर मां बेटी थाने आई और एफआइआर दर्ज करवाई। आरोपी की पहचान भोलानाथ कालोनी निवासी अनुराग के रुप में हुई है।
वही दूसरे प्रकरण में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती ने सहेली के दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोपी करण दौरे ने शादी का झांसा देकर छात्रा से शारीरिक संबंध बनाए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी से चार साल पूर्व दोस्ती हुई थी। आरोपी करण उसकी सहेली का दोस्त है। आरोपी ने बातचीत के लिए होटल बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उसने शादी से मना कर दिया।

 

Next Post

रेलवे ट्रैक के पास बोरे में मिली नवजात बच्ची, रोने की आवाज सुनकर लोगों ने उठाया, पुलिस ने पहुंचाया बच्ची को अस्पताल

भोपाल। पुराने शहर के ऐशबाग क्षेत्र में बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास एक लावारिस नवजात बच्ची बोरे के अंदर मिली। बच्ची को बोरे में बंद कर कोई वहां रख गया था। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो बोरी को खोला। […]