पाटन उपजेल से भागे कैदियो को उपजेलर ने पकड़ कर वापस भेजा जेल, दो कैदी रस्सी की मदद से जेल की दीवार फांदने में हुए सफल थे सफल

जबलपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर पाटन के उप जेल से शुक्रवार की सुबह दो कैदी फरार हो गए।
जैसे ही जेल प्रबंधन को इसकी खबर लगी तो हड़कंप मच गया। कैदी कुछ दूर ही भाग पाए थे कि जेल कर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया।
बता दे कि जेल से भागने के लिए कैदियों की मदद बाहर से हुई थी। जेल के पीछे से सीढ़ियां लगाकर रस्सी फेंकी गई थी। रस्सी की मदद से ही कैदी दीवार फांदने में सफल हुए।
वही, कैदियों की किस्मत बहुत अच्छी नहीं थी। दीवार से नीचे आने के लिए लगी सीढ़ी गिर गई। जिस वजह से कैदियों को 15 फीट ऊंची दीवार को कूदकर पार करना पड़ा। इसमें दोनों कैदियों के पैर और कमर में चोट लग गई थी। दोनों कैदी खेत में चोट के कारण लंगड़ाते हुए भाग रहे थे।
सूचना मिलते ही उप जेल के जेलर हेमेन्द्र बागरी साथी सुरक्षा प्रहरियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों कैदियों को आधा किलोमीटर दूर ग्राम वनवार से पकड़ लिया।
जेल प्रबंधन के मुताबिक पाटन, कटरा निवासी शेख शहादत और कटंगी, कूड़न मोहल्ला का रहने वाला कृष्णा यादव दोनों ही विचाराधीन कैदी हैं। दोनों करीब पांच माह से पाटन उप जेल में बंद हैं।
शेख शहादत रेप का आरोपी है, जबकि कृष्णा अवैध शराब बेचने के मामले में बंद है।
जेलर के मुताबिक घटना की जानकारी जेल मुख्यालय भोपाल, केन्द्रीय जेल जबलपुर और कोर्ट की दी गई है।

 

Next Post

बगैर किसी आर्थिक बाधा के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ सकेंगे विद्यार्थी, सरकार ने शुरू की पीएम - विद्यालक्ष्मी योजना, बिना गारंटी के विद्यार्थियों को मिलेगा शिक्षा ऋण

भोपाल। देश के जाने-माने उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने की मनोकामना रखने वाले विद्यार्थियों के लिये केंद्र सरकार ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना प्रारम्भ की है। इसके अंतर्गत विद्यार्थी बैंकों के माध्यम से गिरवी मुक्त और बिना गारंटी के शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को […]