स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की गई चालानी कार्रवाई, वसूले गए 39 लाख रुपये

इंदौर। स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों से नगर निगम ने अक्टूबर में लगभग 39 लाख रुपये से ज्यादा रकम वसूली है। अक्टूबर माह में सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने वाले और कचरा फेंकने वालों पर तकरीबन 18 लाख रुपये जुर्माना लगाया है।
इसी तरह प्रतिबंधित पालीथिन का उपयोग करने और इसे बेचने वालों से करीब साढ़े 11 लाख रुपये अर्थदंड वसूला गया। खुले में पेशाब करने वाले और सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों से 14-14 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
बता दे कि कि स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर पूरे शहर में तैयारी चल रही है। निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं आगे आकर शहर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें। स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगर निगम लगातार कार्रवाई भी कर रहा है।
अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि अक्टूबर माह में स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने पर नागरिकों के चालान बनाकर अर्थदंड के रूप में करीब 39 लाख रुपये की वसूली की गई। अभिलाष मिश्रा ने आगे कहा कि हमारी टीम रोजाना सुबह जल्दी सड़क पर निकलकर स्वच्छता की स्थिति का जायजा ले रही है।

 

Next Post

तीन कपड़ा दुकानों में लगी भीषण आग से एक करोड़ का माल जलकर खाक, दमकलों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

भोपाल। राजधानी के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में मुख्य मार्ग पर स्थित एक कपड़ा दुकान में शुक्रवार अल सुबह अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास स्थित दो दुकानों के अलावा बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर बने फ्लैट को भी […]