भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस की लगभग पौने तीन साल तक कमान संभालने के बाद 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना 30 नवंबर शनिवार को सेवानिवृत हो गए।
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित विदाई समारोह में उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस सर्वोत्कृष्ट है। उनके कार्यकाल में भी पुलिस ने एक से एक बड़े काम किए। आतंकवादियों और नक्सलियों से लोहा लिया। लोकसभा और विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने आशा जताई कि नए डीजीपी कैलाश मकवाना भी सभी जिम्मेदारियों पर खरे उतरेंगे।
बता दें कि 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना प्रदेश के 31वें पुलिस महानिदेशक होंगे। वह सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे। उनका कार्यकाल दो वर्षो का होगा।
परेड से पूर्व सुधीर सक्सेना ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
विदाई समारोह के बाद पुलिस मुख्यालय में सुधीर सक्सेना ने नए डीजीपी कैलाश मकवाना को बेटन सौंपी। यह एक छड़ी होती है, जो डीजीपी के नाम से होती है। एक डीजीपी सेवानिवृत होने पर नए को इसे सौंपते हैं।
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना की विदाई परेड में उनकी आईपीएस बेटी सोनाक्षी सक्सेना ने परेड कमांडर के रूप में उन्हें सलामी दी और परेड का निरीक्षण करवाया।