पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हाईराम रघुवंशी ने की आत्महत्या, लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की खुदकुशी

DR. SUMIT SENDRAM

छिंदवाड़ा। नगर पालिका छिंदवाड़ा के दो बार अध्यक्ष रह चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हाईराम रघुवंशी ने गणेश कॉलोनी स्थित निवास पर लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, नगर पुलिस अधीक्षक समेत बड़ी संख्या में आमजन मौके पर पहुंच गए।
मृतक के बड़े बेटे राकेश रघुवंशी ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला।
राकेश रघुवंशी ने बताया कि आम दिनों की तरह वो मॉर्निंगवॉक पर गए थे, करीब 11 बजे सुसाइड किया। बीते कुछ दिनों से बीमारी के कारण परेशान चल रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

 

Next Post

"रुक जाना नहीं" सहित राज्य ओपन बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 18 दिसंबर से होंगे प्रारम्भ, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई ऑन डिमांड सहित अन्य परीक्षाएं भी होंगी आयोजित

भोपाल। राज्य ओपन बोर्ड की परंपरागत 10वीं व 12वीं, “रुक जाना नहीं” योजना के तहत दूसरे अवसर की परीक्षाएं 18 दिसंबर से प्रारम्भ होंगी। ये परीक्षाएं छह जनवरी तक चलेंगी। बता दे कि माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए “रुक […]