आमने-सामने से ट्रकों की भिडंत दो ड्राइवरों की मौत, क्लीनर गंभीर घायल, टक्कर के बाद अंदर फंस गए थे ड्राइवर और क्लीनर

DR. SUMIT SENDRAM

कटनी। जिले के रीठी थाना क्षेत्र में लाटपहाडी के पास दो ट्रकों की भयानक टक्कर हो गई। आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों ट्रक के ड्राइवरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दोनों ट्रकों के हेल्परो की हालत गंभीर है।
मौके पर पहुंची रीठी पुलिस ने ट्रकों में फंसे शव व घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला। इसके बाद घायलों को रीठी अस्पताल भेजा गया है।
रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि लाटपहाड़ी गांव के पास कटनी दमोह मार्ग पर सुबह ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 6893 व ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 8962 की सीधी भिड़ंत हो गई। एक ट्रक में गेहूं लोड था, जबकि दूसरे में चावल लोड था। ट्रकों की रफ्तार ज्यादा होने के कारण जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों ट्रक एक दूसरे से फंस गए। घटना की जानकारी लगते ही रीठी थाना व सलैया चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।
आपस में टकराए दोनों ट्रकों को अलग करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रकों के अंदर फंसे शवों और घायलों को निकालने के लिए पुलिस को दो जेसीबी मशीन, एक हाइड्रा मशीन, कटर मशीन व क्रेन मशीन मंगवानी पड़ी।
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर ही दोनों ट्रकों के ड्राइवरों की मौत हो चुकी थी, जबकि दोनों हेल्पर में से एक की हालत बेहद नाजुक है। दोनों घायल हेल्परो को इलाज के लिए रीठी अस्पताल भिजवाया गया है।

 

Next Post

बारिश से 50 से अधिक धान खरीदी केंद्र में रखा धान भीगा, किसान संघ ने उठाए सवाल

जबलपुर। धान खरीदी का काम तेजी से जारी है। केन्द्रो में अब तक लगभग 270 करोड़ रुपए की धान खरीदी की जा चुकी है। इस बीच, मौसम विभाग ने 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जबलपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग […]