भाजपा समर्थित पार्षद जीतू यादव को 6 वर्षो के भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित, जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा के बीच इंदौर में चल रहा था विवाद, दोनों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस और वरिष्ठ नेताओं से की थी शिकायत

DR. SUMIT SENDRAM

इंदौर। शहर में एमआईसी सदस्य जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा के बीच चल रहे विवाद के बीच शनिवार को बड़ा मोड़ आ गया। भाजपा ने 6 वर्षो के लिए जीतू यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वही, पार्षद कमलेश कालरा के घर हमले में आज रात तक जीतू की गिरफ्तारी हो सकती है।
इधर, इसके पहले जीतू यादव ने भाजपा और महापौर परिषद से इस्तीफा दे दिया था।
जानकारी के मुताबिक पार्षद के बेटे के साथ हुई मारपीट के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय से जानकारी ली जा रही थी। इसी के बाद जीतू यादव ने पदों से इस्तीफा दे दिया।
घटना के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने चुप्पी साध ली थी। किसी भी नेता का कोई बयान सामने नहीं आया।
घटना के पांच दिन बाद गुरुवार रात सांसद शंकर लालवानी ने इंटरनेट मीडिया पर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पोस्ट डाली। इसके कुछ देर पहले ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी कमलेश कालरा के घर पहुंचे थे।
बता दे कि कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच विवाद की शुरुआत एक ऑडियो से हुई थी। जिसमें पार्षद कमलेश कालरा नगर निगम के एक कर्मचारी से बात कर रहे हैं और इसमें जीतू यादव का भी जिक्र होता है। इसके बाद एक ऑडियो और सामने आया जिसमें जीतू यादव कालरा को उनका नाम लेने पर गुस्सा होते हैं।
इसके बाद पार्षद कमलेश कालरा के घर पर असामाजिक तत्व हमला कर देते हैं। वो उनके परिजनों के साथ मारपीट करते हैं और बेटे के कपड़े उताकर उसका वीडियो बना लेते हैं।
कमलेश कालरा का आरोप है कि ये सभी जीतू यादव के समर्थक हैं और उन्होंने ही हमला करने के लिए भेजा था।
शहर में कालरा परिवार पर हुए हमले एवं नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार पर सर्वसमाजजन ने शुक्रवार को साधु वासवानी नगर स्थित स्वामी प्रीतमदास सभागृह में बैठक आयोजित की। बैठक में शहर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान एक स्वर में इन घटनाओं की निंदा की गई एवं एक निंदा प्रस्ताव पारित किया।
यह बात भी सामने आई है कि कालरा के घर हमला करने और नाबालिग बेटे को निर्वस्त्र करने वाले आरोपियों में कुछ नगर निगम मस्टरकर्मी भी शामिल हैं। नगर निगम ने इसकी जांच शुरू कर भी दी है।
नगर निगम के आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर हटाया जाएगा।

 

Next Post

एसडीएम के वाहन और आल्टो कार में भिड़ंत, हादसे में पांच लोग घायल

डिंडोरी। जिले के विक्रमपुर पुलिस चौकी अंतर्गत जबलपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग में एसडीएम शहपुरा के वाहन और आल्टो कार में शनिवार की दोपहर आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक जिले के शहपुरा अनुभाग के एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा के वाहन […]