डिंडोरी। 24 नवम्बर 2024 को एक पिता ने समनापुर थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर कही ले जाया गया है।
जिसके बाद समनापुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला कायम किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं अनुविभागी अधिकारी पुलिस (बजाग) पुरुषोत्तम सिंह मरावी के मार्गदर्शन में समनापुर थाने में विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गुमशुदा नाबालिक बालिका आरोपी के साथ भोपाल में मौजूद है। इसके बाद साइबर सेल की मदद से गठित पुलिस टीम ने भोपाल पहुंचकर दबिश देते हुए नाबालिक बालिका को बरामद कर आरोपी प्रकाश सिंह मरकाम को अभिरक्षा में लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया, इसके बाद आरोपी को डिंडोरी के जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहा से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
समनापुर थाना प्रभारी कामेश कुमार धूमकेतु के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में उप निरीक्षक पारस यादव, प्रधान आरक्षक बालकरण परस्ते, मुकेश प्रधान आरक्षक जगदीश एवं खुमान सिंह की सराहनी भूमिका रही।