कोसमघाट में आयोजित किया गया कार्यक्रम

आज ही के दिन 25 साल पहले 22 मई 1997 को जबलपुर की धरती भूकंप से डोल गई थी और इस भूकंप का केंद्र था कोसमघाट गांव जब रविवार को भूकंप की बरसी थी तो सहयोग मित्र मंडल द्वारा कोसमघाट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शामिल हुए और गांव की हालत देखकर आश्चर्यचकित हो गए यह गांव पूरी तरह से बदल गया था उसे ना केवल बसा हुआ देखा बल्कि पहले से तस्वीर काफी बदली हुई देखी गांव में जहां पक्के मकान बन गए थे वहीं लोगों ने अपने हुनर के दम पर गांव को नया स्वरूप दे दिया था यह देखकर केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल भाव विभोर हो गए और उन्होंने कहा कि 25 साल बाद कोसमघाट पूरी तरह से बदल गया है।

इस मौके पर उन लोगों का सम्मान भी किया गया जिन्होंने भूकंप के वक्त कोसमघाट में राहत एवं बचाव कार्य में हिस्सा लिया था और कई लोगों की जान बचाई थी।

Next Post

पेंशनर एसोसिएशन प्रांतीय समिति की बैठक

पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रांतीय समिति की बैठक रविवार को कार्यालय में आयोजित की गई इस बैठक में प्रांत अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया वहीं पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके निराकरण पर विचार विमर्श किया गया पेंशनरों ने ऐलान कर दिया है यदि उन्हें 17% महंगाई […]