* युवा चेहरों पर पार्टियां लगाएगी दांव

जबलपुर| नगरी निकाय चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस में जमीनी तैयारियां शुरू कर दी हैं दोनों ही पार्टियों ने चुनाव को लेकर प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है 25 मई को ओबीसी आरक्षण होने के बाद प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जानकारों की माने तो दोनों ही पार्टियों ने नगर निगम चुनाव में युवा चेहरों को सर जी जी देने का मन बनाया है पिछले दिनों भोपाल में हुई भाजपा की बैठक में इस बात के संकेत दिए गए थे वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी नगरीय निकाय चुनाव में युवा चेहरों को मैदान में उतारने का संकेत दिया है फिलहाल दोनों ही पार्टियों ने यह साफ कर दिया है कि जीतने वाले प्रत्याशियों पर ही दांव लगाया जाएगा जाहिर है कि 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले नगरी निकाय पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा है लिहाजा दोनों प्रमुख पार्टियां कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती इसके अलावा प्रदेश में क्षेत्रीय पार्टी अभी चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं ऐसे में दोनों प्रमुख दलों के सामने क्षेत्रीय दलों के साथ निर्दलीयों और बागियों की चुनौती की रहेगी|

Next Post

नगर निगम के 79 वार्डों में ओबीसी को मिलेगी करीब 21 सींटे

जबलपुर| मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर मची खींचतान के बाद जबलपुर नगर निगम के 79 वार्डो में किस वर्ग को कितनी सीटें मिलेगी यह लगभग तय कर लिया गया है। जानकार बता रहे हैं कि ओबीसी वर्ग की 1 सीटें बढ़ेगी यानि कुल 21 सीटों में ओबीसी महिला और […]