डिंडोरी जिले के रमपुरी टिकरा टोला में गंभीर जल संकट

(डिंडोरी से डॉ. सुमित सेंद्राम की रिपोर्ट ) डिंडोरी जिले के रमपुरी टिकरा टोला में गंभीर जल संकट को लेकर ग्रामीणों ने मंडला डिंडोरी हाईवे पर चक्का जाम कर दिया।जानकारी के अनुसार पानी के समस्या का निदान नहीं होने पर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रशासन से पानी के संकट की शिकायत की गई लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया।
आज सुबह ग्रामीणो के द्वारा मंडला डिंडोरी हाईवे मे चक्का जाम के बाद आनन फानन मे लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के अधिकारी तथा पुलिस बल मौके पर पहुँच कर ग्रामीणो को समझाईस देते हुए गांव मे टैंकर से पानी पहुंचाने की व्यवस्था किये जाने का आश्वासन दिया तथा हैंडपम्प और ट्रांसफार्मर का सुधार कार्य तत्काल प्रारम्भ कर दिया।
जिले की दम तोड़ चुकी शासकीय विभागों की व्यवस्था से आमजन आक्रोशित है। इन दिनों जिले भर में जल संकट से परेशान लोग जहां तहां सड़क पर हंगामा करते दिख रहे है। जिसके बाद लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की नींद खुली और ग्रामीणों को वैकल्पिक व्यवस्था मे लग गये l
ग्रामीणो ने कहा कि अगर हम लोग सड़क पर नहीं उतरते लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग हरकत में नहीं आता l
जनपद पंचायत अमरपुर के अंतर्गत ग्राम रमपुरी के ग्रामीणों ने जब मंडला डिंडोरी मुख्यमार्ग पर जल संकट के चलते क्षेत्र के ग्रामीणो के द्वारा जाम लगा दिया तब लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और पुलिस बल ने पहुंचकर लोगों को समझाइश दी तथा साथ ही लोक स्वास्थ यांत्रिकी के अधिकारियों ने ग्राम में टैंकर से पानी पहुंचाने की व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया तथा हैंड पंप और ट्रांसफार्मर का सुधार कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया गया।
जिले भर में लोग जल संकट का सामना कर रहे है और पानी के लिए हलाकान है। नल जल योजना और जल जीवन मिशन के कार्य लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग की लापरवाही से घटिया, गुणवत्ताहीन और आधे अधूरे किए गए है जिससे लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ता है।

Next Post

ग्राम पंचायत अमरपुर के अलौनी ग्राम में लगी भीषण आग

जिले के जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत अलौनी ग्राम  निवासी सुखसेन बैगा के घर में अचानक आग लग जाने से घर सहित पूरा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया बताया गया कि सुकसेन अपनी पत्नी के साथ जंगल मे खाने के लिये भाजी तोड़ने गया था l घटना […]