जबलपुर प्रदेश की शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी योजना संबल के लाभ से वंचित श्रमिकों को जल्दी ही इसके लाभ मिलने के आसार हैं| भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अमर मिश्रा ने के लिए बड़ी पहल की है दरअसल इन वंचित मजदूरों का 2018 में पंजीयन तो हो गया था मगर आचार संहिता लगने के बाद स्मार्ट कार्ड उपलब्ध नहीं हो सके थे इसे लेकर उन्होंने कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी से मुलाकात की और उन्हें एक मेमोरेंडम सौंपा उन्होंने कलेक्टर को बताया कि 2018 में वे मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना भाजपा के जिला संयोजक रहे तब उन्होंने शहर में 50 से ज्यादा कैंप लगाकर करीब 30 हजार श्रमिकों के पंजीयन कराए थे इनमें से आधे से ज्यादा मजदूरों को स्मार्ट कार्ड भी मिल गए थे मगर कभी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद स्मार्ट कार्ड का वितरण नहीं हो सका और फिर बाद में सत्ता में आई कमलनाथ सरकार ने इन कार्डों को सीज कर दिया था क्योंकि हाल में शिवराज सरकार ने संबल टू योजना का आगाज किया है लिहाजा पहले से रजिस्टर्ड मजदूरों को उन्होंने नगर निगम के जोन दफ्तरों में पड़े स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराने का अनुरोध कलेक्टर से किया है जिस पर कलेक्टर ने तत्काल कदम उठाने का भरोसा दिलाया|भाजपा प्रदेश अंत्योदय प्रकोष्ठ के सह संयोजक अमर मिश्रा का मानना है स्मार्ट कार्ड मिलने के बाद वंचित मजदूरों को भी शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा|