जबलपुर 25 मई| सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद नगर निगम और पंचायत चुनाव आरक्षण की प्रक्रिया बुधवार को पूरी कर ली गई| नगर निगम में आबादी के लिहाज से एक और वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है| अब वार्ड नंबर 51 रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित होगा| शहर के 79 में से अब 21 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित होंगे जाहिर है कि पूर्व में 2020 में हुए आरक्षण में 25 फ़ीसदी आबादी के आधार पर 20 वार्डों को ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया था| जबकि ओबीसी की आबादी करीब 27 फ़ीसदी है इस वजह से 1 सीट ओबीसी के लिए बढ़ाना पड़ी| उप निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया के मुताबिक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग का आरक्षण 2020 में हुए आरक्षण के मुताबिक ही रखा गया है 2020 में अनुसूचित जनजाति के लिए 4 और अनुसूचित जाति के लिए 11 सीटें रिजर्व की गई थी| जबकि महापौर पद के लिए जबलपुर को अनारक्षित सामान्य पुरुष वर्ग के लिए रखा गया है।