मध्य प्रदेश सरकार और नगर निगम के द्वारा पूर्व विधानसभा के साथ किए जा रहे पक्षपात के खिलाफ विधायक लखन घनघोरिया ने आंदोलन का ऐलान कर दिया पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि 3 दिनों तक जन अधिकार यात्रा निकाली जाएगी और फिर चौथे दिन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से एक रैली निकाली जाएगी जिसके बाद नगर निगम का घेराव किया जाएगा उन्होंने आरोप लगाया राजस्व की वसूली लगातार हो रही है बावजूद इसके लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही है नगर निगम और प्रदेश सरकार कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र से लगातार पक्षपात कर रहे हैं जिन्हें अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।