बरगी नहर में आज एक कार मिलने से सनसनी फैल गई। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया तो उसमें एक युवक की लाश पिछली सीट पर पड़ी मिली। युवक की पहचान पेशे से इंजीनियर के तौर पर हुई। वह 14 मई से लापता था। छह महीने पहले उसकी पत्नी का निधन हुआ था। परिजनों ने आधारताल थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।
कार के नंबर के रजिस्ट्रेशन के आधार पर पता चला कि ये वाहन
सरस्वती कॉलोनी अधारताल निवासी मयंक कुमार चौकसे के नाम पर है गुमशुदगी रिपोर्ट परिजनों ने 15 मई को दर्ज कराई है। 14 मई को कार से निकले मयंक कुमार का पता नहीं चल रहा था। पिता दिलीप चौकसे ने 15 मई को उसकी गुमशुदगी अधारताल थाने में दर्ज कराई थी।
मयंक चौकसे पेशे से प्राइवेट इंजीनियर था। छह महीने पहले ही उसकी पत्नी का निधन हो गया था। तब से वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। पुलिस पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है।
अब जनता चुनेगी अपने शहर का महापौर
Thu May 26 , 2022
प्रदेश में नगर निगम के महापौर अब जनता सीधे चुनेगी| राज्य सरकार द्वारा इस सिलसिले में राज्यपाल को भेजे गए अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई है हालांकि नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव पार्षद ही करेंगे जाहिर है कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने संशोधन कर पिछली […]
