माफिया के कब्जे पर चला बुलडोजर

जबलपुर| जिला प्रशासन, पुलिस बल एवं नगर निगम के संयुक्त दल द्वारा नगर निगम कार्यालय के सामने मध्यप्रदेश शासन की बेशकीमती जमीन जोकि स्काउट गाइड को आवंटित थी, पर किए गए माफिया के अवैध निर्माण को अपने बुलडोजर से ढहा दिया। जमीन का कुल क्षेत्रफल 24340 स्क्वायर फीट है। इस बहुमूल्य जमीन पर वसीम पेठा पिता मतीन वैरायटी आइसक्रीम जोकि रज्जाक गैंग का सबसे एक्टिव सदस्य है, के द्वारा कब्जा किया गया था। इसी के बाजू में शेखू कट्टा कोलकाता चश्मे वालों के द्वारा भी कब्जा किया गया था।शातिर अपराधी शेखू कट्टा माफिया रज्जाक का दामाद हैं। इसके अतिरिक्त मौके पर भूरे पहलवान के पुत्र गुड्डू उर्फ इरशाद द्वारा कार बाजार खोलकर कब्जा किया गया था। मौके पर एक अन्य माफिया इकबाल के द्वारा भी कब्जा किया गया था जो आज संयुक्त टीम के द्वारा ढहा दिया गया है। मौके पर निर्मित महादेव मंदिर पर भी महेश रायकवार द्वारा अवैध कब्जा कर टी स्टाल खोला गया था, जिसे की आज अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस संपूर्ण जमीन की कीमत करोङो में है।।
कार्रवाई के दौरान माफिया दमन दल के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश गौर, तहसीलदार श्याम चंदेले, टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव एवं टीआई उमेश गोलानी संपूर्ण दल के साथ मौजूद थे। नगर निगम की टीम का नेतृत्व सागर बोरकर द्वारा किया गया। मंदिर के मुक्त होने से मोहल्ले वासियों ने भी प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही को सराहा।

Next Post

अनमोल ग्रुप के अनमोल बसेरा प्रोजेक्ट का भूमिपूजन

जबलपुर में अपनी अलग पहचान बना चुके अनमोल ग्रुप ने मंगलवार को अपने नए प्रोजेक्ट अनमोल बसेरा का उद्घाटन व भूमि पूजन किया जिसमें जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक और ग्राहकों की मौजूदगी रही इस प्रोजेक्ट की खासियत ये है कि यह TNCP एवं अन्य सभी विभागों से स्वीकृत है इसमें संपत्ति […]