तिलवारा पुल के पास मिली आईटीबीपी के जवान की लाश

सोमवार को नर्मदा में बहे आइटीबीपी के जवान विकास गुर्जर का शव दूसरे दिन तिलवारा घाट पुल के पास बरामद कर लिया गया पुलिस के मुताबिक आइटीबीपी की 29 वी बटालियन का जवान विकास आउट पास पर सोमवार की दोपहर जमतरा कैंप से खिरहनी घाट नर्मदा किनारे पहुंचा था उसके बाकी साथी तो कैंप वापस लौट गए लेकिन जब वह शाम तक नहीं लौटा तलाश शुरू की गई संभावना के मद्देनजर नर्मदा के कई घाटो में दूसरे दिन मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया इस दौरान उसकी लाश तिलवारा घाट पुल के पास बरामद की गई प्राथमिक जांच में उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं लेकिन पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उसके साथियों के बयान जरूर दर्ज करेगी।

Next Post

आठवीं बटालियन के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

डिंडोरी (डॉ.सुमित सेंन्द्राम)। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा के आरक्षक ने छत के पाइप से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, रक्षित निरीक्षक सहित कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। कंपनी कमांडर लक्ष्मण बैरागी […]