पंचायत चुनाव में महिलाओं ने लहराया परचम

डिंडौरी (डॉ. सुमित सेंन्द्राम)।जिले के शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम मोहरा कला के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में बड़ी मिसाल कायम की है उन्होंने आपसी तालमेल बनाकर पंचायत चुनाव में निर्विरोध तथा बिना मतदान के महिलाओं को ग्रामपंचायत की कमान सौंपने का फैसला किया है आदिवासी ग्रामीणों ने नारी शक्ति के प्रति ना केवल अपना सम्मान प्रदर्शित किया है बल्कि मिसाल पेश की है |मोहरा कला के ग्रामीणों ने आपस में मिलकर सहमति बनायी की बिना मतदान कराये ही अपना सरपंच और पंच निर्वाचित किया जाये। नारी शक्ति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के ग्रामीणों ने विशेष पहल करते हुए सरपंच सहित सभी वार्डों से पंच के लिए एक एक महिला उम्मीदवारों के आवेदन जमा कराये थे। लिहाजा सरपंच व सभी दस वार्डों में महिलाएं निर्विरोध पंच निर्वाचित हो गई हैं।ग्रामपंचायत की जिम्मेदारी मिलने से महिलाएं बेहद खुश नजर आ रही हैं और उन्होंने गांव के लोगों का सहयोग लेकर हरसंभव विकास करने का भरोसा जताया है।निर्विरोध निर्वाचित हुई महिला पंचों का कहना है की उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की कभी उन्हें ऐसा मौका और मान सम्मान मिलने वाला है।सर्वसम्मति से लिए इस निर्णय पर ग्रामीण भी चुनाव में आपसी विवाद की बजाय मिलकर लिये गये निर्णय को बेहतर महसूस कर रहे हैं और ग्रामपंचायत के कामकाज में निर्वाचित महिलाओं का पूरा सहयोग करने की बात कर रहे हैं।पंचायत के सचिव बाल सिंह टेमरे के अनुसार पिछले चुनावों के दौरान ग्रामपंचायत में विवाद की स्थिति बन जाती थी। जिसको ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों के सहयोग से इस बार मतदान के बिना निर्विरोध निर्वाचन का निर्णय लिया गया है। जिसमे जयंती बरकड़े को निर्विरोध सरपंच पद के लिए चयन किया गया है।

Next Post

21 जुलाई को मिलेगा देश को नया राष्ट्रपति

नई दिल्ली| देश को 21 जुलाई को नए राष्ट्रपति मिलेंगे| गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी की है| उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा| जिसके नतीजे 21 जुलाई को […]