पेंशनर्स एसोसिएशन ने 5 सूत्री मांगों को लेकर जल सत्याग्रह किया पेंशनर समन्वय समिति के पदाधिकारी बड़ी संख्या में ग्वारीघाट पहुंचे जहां उन्होंने नर्मदा में पानी में आधे डूब कर प्रदेश की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पेंशनर्स का कहना है कि बार-बार ज्ञापन दिए जाने के बाद भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है इसलिए अब समय आ गया है कि आर पार की लड़ाई लड़ें और उन्होंने आंदोलन का शंखनाद कर दिया है यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो प्रदेश के 50 लाख पेंशनर बीजेपी को वोट नहीं देंगे।