युवाओं के सपनों को साकार करेगी अग्निपथ योजना

जबलपुर| केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना न केवल देश की सेनाओं को मजबूत करने में कारगर साबित होगी बल्कि युवाओं को उनके सपने साकार करने का मौका भी देगी| यह कहना है कमांडिंग ऑफिसर एमके दास का |पत्रकारों से चर्चा करते हुए दास ने बताया कि इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से 21 साल तक के युवा सेना में भर्ती किए जाएंगे और उन्हें अच्छे पैकेज पर रखा जाएगा| इससे न केवल भारत की सेना मजबूत होगी बल्कि उन्होंने जो सपने देखे होंगे वह भी साकार होंगे| केंद्र सरकार की योजना सैन्य मजबूती की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

Next Post

नाबालिग बालिका का अपहरण कर बलात्‍कार करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

डिंडोरी(डॉ. सुमित सेंन्द्राम)। डिंडोरी जिला अदालत ने नाबालिग बालिका के और बलात्कार के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है| मीडिया सेल प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मनीष साहू पिता स्‍व. बालकिशन साहू उम्र 22 वर्ष निवासी बजाग रैयत जिला डिण्‍डौरी द्वारा दिनांक 4 अप्रैल […]