डिंडोरी(डॉ. सुमित सेंन्द्राम)। नगर परिषद डिंडोरी क्षेत्र के वार्ड नं 1 सुबखार के वाशिन्दों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर जबलपुर- अमरकंटक मार्ग में चक्का जाम किया। नगर परिषद पर भेदभाव के आरोप लगाते हुये महिलाएं व बच्चे भी सड़क पर बैठे रहे।
प्रदर्शन की जानकारी लगने पर तहसीलदार डिंडौरी गोविंदराम सलामे, एसडीएम बलवीर रमण, एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी सी. के.सिरामे, यातायात प्रभारी राहुल तिवारी सहित नगर परिषद का अमला मौके पर पहुँचा और प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने प्रयास किया। इसके बाद भी वार्डवासी समस्याओं के ठोस समाधान की मांग पर अड़े रहे। मौके पर मौजूद एसडीएम बलबीर रमण की समझाइश के बाद वार्डवासीयों ने सड़क जाम बंद करने के पूर्व प्रशासनिक अमले को वार्ड में व्याप्त समस्या के अवलोकन की मांग की।एसडीएम की अगुवाई में नगर परिषद की टीम ने वार्ड वासियों के साथ वार्ड का निरीक्षण किया और समस्याओं की हकीकत जानी।