शहपुरा थाने में देर रात तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, विधायक संजय यादव ने भा ज पा पर लगाए उम्मीदवारों के अपहरण के आरोप

जबलपुर| बरगी विधानसभा के शहपुरा थाने में सोमवार की रात कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इस दौरान कांग्रेस विधायक संजय यादव अपने समर्थकों के साथ देर रात चौक शहपुरा थाने में धरने पर बैठे रहे और थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे । विधायक संजय यादव का आरोप था कि कांग्रेस के समर्थक पंचायत उम्मीदवारों का अपराहन किया जा रहा है और उन्हें डराया धमकाया जा रहा है किसके पीछे भाजपा के लोगों का हाथ है| विधायक का आरोप था कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। कांग्रेस विधायक ने शहपुरा थाना प्रभारी पर भी गंभीर आरोप लगाने के साथ तत्काल हटाने की मांग की हैं।इसके बाद मंगलवार सुबह विधायक संजय यादव ने कलेक्टर और चुनाव आयोग के प्रेक्षक को ज्ञापन भी सौंपा और टीआई को हटाने की मांग की| इस दौरान बड़ी तादाद में कॉग्रेसजन मौजूद रहे।

Next Post

पूजा अर्चना कर संतों आशीर्वाद लेकर अन्नू ने किया चुनावी प्रचार का आगाज

जबलपुर I शहर के समग्र विकास के लिए सभी समाज और धर्मों का सहयोग लेकर काम किया जाएगा यह विचार कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जाहिर किए मंगलवार को नगर के विभिन्न धार्मिक आयोजनों और स्थलों में पूजन अर्चन कर उन्होंने साधु संतों का आशीर्वाद लिया। […]