, जबलपुर। मातृभूमि की रक्षा के लिये आक्रमणकारी सेनाओं से वीरता पूर्वक युद्ध करते हुये अपने प्राणों का बलिदान कर देशभक्ति का आदर्श प्रस्तुत करने वाली गौंडवाना गढ़ा मण्डला की महारानी वीरांगना रानी दुर्गावती के 24 जून को 459 वें बलिदान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम श्री चौहान ने वीरांगना रानी दुर्गावतीजी के बड़े बेटे वीर श्री नारायण देवजी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बड़ा देव का पूजन अर्चन कर पौध-रोपण किया। उन्होंने वीरांगना रानी दुर्गावतीजी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया |मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों को जल्द वीरांगना रानी दुर्गावती की वीर गाथाओं को पढ़ने का मौका मिलेगा. रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के मौके पर जबलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की है. सीएम शिवराज ने कहा कि रानी दुर्गावती समेत तमाम आदिवासी सेनानायकों की शौर्य गाथाएं पाठ्यक्रम में शामिल की जाएंगी ।
जबलपुर, सिहोरा,पनागर व कुंडम जनपद में शनिवार को होगी वोटिंग
Fri Jun 24 , 2022
जबलपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में 25 जून को होने वाले पहले चरण के लिए मतदान दलों की आज रवानगी हो गई। मतदान कर्मियों को जबलपुर जनपद के लिए मॉडल स्कूल से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इसी तरह कुंडम व अन्य जनपदों में बनाए गए अस्थाई स्ट्रांग रूम से […]
