जबलपुर | त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण में जिले के जबलपुर, कुंडम, पनागर और सिहोरा जनपद पंचायत में ग्रामीणों ने जोश खरोश के साथ मतदान किया शनिवार की सुबह 7 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक हुये मतदान के प्रति भारी उत्साह देखा गया। पंच, सरपंच तथा जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिये मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लगी दिखाई दी । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी मतदान की स्थिति पर लगातार नजर रखे रहे । उन्होंने कुंडम क्षेत्र के बघराजी, बैरागी सहित कई मतदान केन्दों का निरीक्षण किया । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव प्रेक्षक उपेन्द्रनाथ शर्मा ने भी बरगी बांध के डूब क्षेत्र में स्थित ग्राम कठौतिया पहुँचकर मतदान की स्थिति का जायजा लिया । पंचायत चुनाव के पहले चरण में शामिल जिले की चारों जनपद पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण जारी है । देर शाम तक मिली जानकारी के मुताबिक करीब 78 फ़ीसदी मतदान होने की खबर रही सबसे ज्यादा 71 फ़ीसदी के करीब मतदान कुंडम विकासखंड और सबसे कम करीब 60 फ़ीसदी मतदान पनागर विकासखंड में होने की खबर भला कि कहीं कहीं देर शाम तक मतदान चला लिहाजा इसकी अपडेट जानकारी रविवार तक उपलब्ध होने की संभावना है।