मप्र के चुनिंदा शहरों में जबलपुर का नाम शामिल हो यही मेरा संकल्प- अन्नू

जबलपुर| कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू लगातार शहर के विभिन्न हिस्सों में दस्तक दे रहे हैं पदयात्रा के जरिए उन्होंने उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के 6 वार्डों में वार्ड प्रत्याशियों के साथ की सघन जनसंपर्क किया| क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना एवं उन वार्डों के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू सहित उनकी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और समर्थक साथियों सहित आम नागरिकों में भी कमाल का उत्साह देखने मिला। जनसम्पर्क पदयात्रा में आम नागरिकों द्वारा महापौर प्रत्याशी जगतबहादुर सिंह अन्नू का आत्मीय अभिनंदन किया गया। लोगों से चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी जगतबहादुर सिंह अन्नू लोगों से आव्हान किया कि यदि बेहतर सुविधाओं से युक्त शहर चाहिए है तो इस बार उन्हें व उनकी पार्टी कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाएं।जनसंपर्क अभियान पदयात्रा पंडित दीनदयाल वार्ड स्थित आईटीआई चौराहे से प्रारंभ हुई इसके बाद कोल बस्ती, माढ़ोताल बस्ती, तालाब किनारे से होते हुए राममनोहर लोहिया वार्ड की कृष्णा कॉलोनी, 90 क्वार्टर, त्रिमूर्ति नगर होते हुए राजीव गांधी वार्ड के लालबहादुर शास्त्री कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, समता कॉलोनी,ज़ शांतिनगर से गोविन्दवल्लभ वार्ड स्थित समदड़िया मार्केट के बाजू से बधैया मोहल्ला, जमुनिया कुआं, कोष्टी मंदिर से बढ़ई मोहल्ला, छोटा फुहारा, छोटी बाज़ार, श्री कटरा वाले हनुमान मंदिर घोड़ा नक्कास से होते हुए, हनुमानताल वार्ड अंतर्गत जैन मंदिर, दीनानाथ मिश्र चौराहा, शुक्रवारी बजरिया, फूटाताल दुर्गा मंदिर , साठिया कुंआं, दरहाई कोतवाली, मौलाना साहब की गली से होते हुए, तमरहाई चौक से डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में झाड़ू मोहल्ला से मन्नूलाल हॉस्पिटल रोड, सिमरिया वाली रानी की कोठी से नटबाबा गली, मंजू तेली की गली से होते हुए छोटी देवन, मिश्रबन्धु कार्यालय होते हुए पटेल मोहल्ला, समदड़िया मार्केट चेरीताल के बाजू से सुखदेव यादव के निवास होते हुए रज्जू गुरु व्यायाम शाला, बाजपेयी कॉलोनी पहुंची जहाँ इसका समापन हुआ। देर शाम उन्होंने इंदिरा गांधी वार्ड में भी सघन किया|

सघन जनसंपर्क कर जनता से समर्थन मांग रहे कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू आम नागरिकों से वादा कर रहे हैं कि यदि जनता जनार्दन ने उन्हें महापौर बनाया तो 2 वर्ष के भीतर जबलपुर को वे मध्य प्रदेश का नंबर वन शहर बनाने के लिए संकल्पित हैं |आम नागरिकों से वादा कर रहे हैं की महापौर बनने के बाद मां नर्मदा में गंदे नालों को मिलने से रोकना उनका सबसे पहला कार्य होगा जिसमें शहर के सभी प्रमुख नालों पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लग बनाए जाएंगे और जबलपुर के शत-प्रतिशत घरों में शुद्ध नर्मदा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा इसके अलावा नर्मदा के सभी घाटों का विकास व सौंदर्यीकरण हरिद्वार के घाटों की तर्ज पर कराने के लिए वे मन वचन से संकल्पित हैं।

Next Post

*राज्य निर्वाचन आयोग ने लगाई ओपिनियन एवं एक्जिट पोल पर रोक*

भोपाल |राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों के चुनावों के मद्देनजर ओपिनियन एवं एक्जिट पोल के प्रकाशन अथवा प्रसारण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 को लेकर किसी भी समय संचालित ओपिनियन पोल के परिणामों का […]