विधायक भनोत के साथ पश्चिम विस में सघन जनसंपर्क
जबलपुर| कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने मंगलवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दस्तक दी विधायक तरुण भानोत की अगुवाई में उनकी जनसंपर्क पदयात्रा सूपाताल रामायण मंदिर में पूजन अर्चन के साथ शुरू हुई कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक तरुण भनोत और कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के साथ गढ़ा बाजार, कुम्हार मोहल्ला, अवस्थी मोहल्ला, पुरवा, मेडिकल, सगड़ा, शाहनाला, क्रेशर बस्ती, से धनवंतरी नगर, शांतिनगर, श्याम नगर, दुर्गा नगर परसवाड़ा और लाल बाबा आदि इलाकों का सघन भ्रमण किया और जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क के दौरान पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक तरुण भनोत, के अलावा पार्षद प्रत्याशी पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|
जनसंपर्क के दौरान आम नागरिकों से चर्चा करते हुए कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा की सार्वजनिक जीवन में मैं जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं। अपने शहर और शहरवासियों के प्रति पूरी तरह समर्पित और सहयोगी हूं। मुझे जबलपुर का दर्द मालूम है यदि जनता ने अवसर प्रदान किया तो वे अपना सर्वस्व जबलपुर पर न्योछावर करेंगे। और विकास के नाम पर किए गए विनाश रूपी जख्मों पर सुनियोजित विकास का मरहम लगाकर जबलपुर का नाम मध्यप्रदेश के अग्रणी शहरों में रोशन करेंगे।