जबलपुर। जगन्नाथ के भात को, जगत पसारे हाथ, इस उद्घोष के साथ आगामी शुक्रवार 1 जुलाई को भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा शहर में परंपरागत उत्साह एवं भव्यता के साथ निकाली जाएगी। वात्री साहू समाज द्वारा संचालित श्री जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट लॉर्डगंज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया है| रथयात्रा का आयोजन ट्रस्ट के रिसीवर तहसीलदार (आधारताल) एवँ संरक्षक थाना प्रभारी लॉर्डगंज की सहमति से व्यवस्थापक चौधरी मुकेश साहू की अध्यक्षता में किया जा रहा है| जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व महापौर प्रभात साहू, विशिष्ठ अतिथि प्रमुख मुखिया द्वय चौधरी द्वारकाप्रसाद साहू, मेहते राजेन्द्र साहू होंगे।ट्रस्ट के सदस्य कोठिया श्रीकान्त साहू ने बताया साहू समाज द्वारा विगत 132 वर्षों से रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और यह रथयात्रा का 133 वां वर्ष है और इस वर्ष रथयात्रा साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक स्थित अस्थायी मंदिर से प्रारम्भ होगी जो चरहाई, बड़े महावीर मंदिर के सामने से होते हुए बड़ा फुहारा पहुँचेंगी जहाँ से मुख्य जुलूस में आगे बढ़ते हुए कमानिया गेट, सराफा, मिलौनीगंज चौक, घोड़ा नक्कास, हनुमानताल होते हुए सिंहवाहनी मंदिर, बड़ी खेरमाई में समाप्त होगी।बड़ी खेरमाई स्थित सिंहवाहनी मंदिर में भगवान श्री जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र एवँ बहिन देवी सुभद्रा के साथ 12 दिन विश्राम करेंगे जहाँ प्रतिदिन पूजन अर्चन, भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण होगा। इसके पश्चात 13 जुलाई को भगवान की वापसी रथयात्रा निकाली जाएगी और पुनः भगवान अपने मंदिर में विराजमान होंगे।
रथयात्रा के दौरान यात्रा मार्ग में भगवान जगन्नाथ का भात और मीठी बूंदी के प्रसाद का वितरण किया जाएगा। श्री जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने सभी स्वजातीय बंधुओ, माताओ बहिनो और नगर के श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में रथयात्रा महोत्सव में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है