लोकतंत्र के इस महापर्व में ऐसे लोगों ने भी हिस्सा लिया जो अपने जरूरी काम छोड़कर सबसे पहले वोट डालने गए ऐसे ही एक दूल्हे ने वोट डाला उसकी बारात छत्तीसगढ़ जानी थी लेकिन बारात रवाना होने से पहले वह वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच गया जहां उसने अपने मताधिकार का प्रयोग किया दूल्हे का कहना है कि पहले मतदान फिर शादी क्यों की शादी से ज्यादा जरूरी मतदान है इसलिए वह बारात जाने से पहले वोट डालने आ गया |
किडनी की बीमारी से पीड़ित महिला ने डाला वोट-अस्पताल से सीधे पहुंची मतदान केंद्र
Wed Jul 6 , 2022
नगरी निकाय के चुनाव में मतदान के लिए लोगों का जुनून सर चढ़कर बोल रहा था ऐसी एक बीमार महिला ने वोट डाला व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान केंद्र अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय शारदा नगर पहुंची शोभा शाह 70 साल की है और किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं वह अस्पताल […]
