जबलपुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ महिला सिक्योरिटी गार्ड के साथ में काम करने वाले सुपरवाइजर सहित दो अन्य सुरक्षाकर्मियों ने न सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी कर रहे है। पीड़ित महिला ने तीन सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ गढ़ा थाने में शिक़ायत दर्ज करवाई है।
महिला सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि 20 तारीख की रात जब वह नाइट ड्यूटी कर रही थी, उस दौरान सुपरवाइजर वेंकटेश्वर गोस्वामी, अरविंद पांडे और दीपक पांडे पहली मंजिल पर थे। उन्होंने फोन करके महिला सुरक्षाकर्मी से कहा कि जल्दी ऊपर आओ यहां पर एक महिला परेशान कर रही है। सुपरवाइजर की शिकायत पर महिला जब ऊपर पहुंची तो तीनों ही मिलकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे इस दौरान उसकी वीडियो भी सुरक्षाकर्मियों ने बनाया।
घटना के बाद महिला सुरक्षाकर्मी डर गई और फिर कुछ दिन ड्यूटी में नहीं आई। 1 तारीख के बाद जब महिला मेडिकल कॉलेज पहुंची तो सुपरवाइजर वेंकटेश गोस्वामी ने उस पर दबाव बनाया कि अगर उसने पुलिस में की गई शिकायत को वापस नहीं लिया तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
पीड़ित महिला सुरक्षाकर्मी ने बताया कि सुपरवाइजर वेंकटेश्वर गोस्वामी के द्वारा लगातार दबाव बनाया गया कि स्टांप पेपर में माफीनामा लिखकर दो। महिला के मुताबिक उसे रात को 4 घंटे तक ऑफिस में ही खड़ा रखा गया। महिला के परिजनों ने भी सुपरवाइजर वेंकटेश्वर गोस्वामी से माफी मांगी पर उनकी भी एक नहीं सुनी और बिना किसी कारण के ही महिला सुरक्षा कर्मी को नौकरी से निकाल दिया।
महिला की शिकायत पर गढ़ा थाना पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। पुलिस महिला की मेडिकल जाँच करवा रही है। पुलिस के मुताबिक जिन लोगों के खिलाफ महिला ने शिकायत की है उनसे पूछताछ की जा रही है।