उत्साह के साथ निकली संस्कार कावड़ यात्रा

गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज विश्व की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा सावन के दूसरे सोमवार पर निकली ग्वारीघाट पहुंचे हजारों कांवरियों ने एक कांवर में नर्मदा जल और दूसरी का वर्णन एक पौधा लेकर अपनी यह कई किलोमीटर की यात्रा शुरू की इस दौरान नर्मदा तट ग्वारीघाट भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा संस्कार कावड़ यात्रा के अध्यक्ष निलेश रावल और संयोजक शिव यादव ने ग्वारीघाट से कांवरियों के साथ कैलाश धाम तक की यात्रा शुरू की |

इस कांवड़ यात्रा में साधु संतों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए हजारों कांवरियों के साथ शुरू हुई यह संस्कार कावड़ यात्रा का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया किसी ने उन पर फूल बरसाए तो किसी ने फल का वितरण किया रास्ते भर कावड़िए हर हर महादेव और बम बम भोले का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे इस कावड़ यात्रा का मकसद लोगों को प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण का संदेश देना है इसका ना केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक महत्व भी है |

संस्कार कावड़ यात्रा पिछले 2 सालों से कोरोना की वजह से नहीं निकल पाई थी लेकिन इस वर्ष इस कावड़ यात्रा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए इस कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में कांवड़िए उत्साह के साथ पैदल चल रहे थे कांवड़ियों पर भक्ति किस तरह से हावी यही इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद भी उनके चेहरों पर थकान का नामोनिशान तक नहीं था कावड़ यात्रा में शामिल कावड़िए शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मटामर के कैलाश धाम पहुंचे जहां उन्होंने भगवान शिव का न केवल नर्मदा जल से अभिषेक किया बल्कि दूसरी कांवर में रखे हुए पौधों का रोपण भी किया और लोगों को धर्म के साथ-साथ प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया |

Next Post

तिलवारा घाट में मिली हत्यारे प्रेमी की लाश

जबलपुर में नर्मदा नदी के पुल पर कार में मिली  युवती की हत्या में नया मोड़ आया है। अब तक की पुलिस जांच में लव ट्रायंगल की बात सामने आ रही है। युवती की नजदीकी एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर से बढ़ गई थी। फर्जी पत्रकार को यह बात पसंद […]