कैंट में मनाया कारगिल विजय दिवस

कैंट विधानसभा में कारगिल विजय दिवस मनाया गया कैंट में कारगिल विजय की याद में बने स्मारक पर विधायक अशोक रोहाणी के साथ पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कारगिल में शहीद हुए जवानों को सलाम किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी  विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि उन्हीं जवानों की बदौलत आज हम सुरक्षित अपने घरों में हैं और खुली हवा में सांस ले रहे हैं उनके बलिदान का कोई मोल नहीं है|

Next Post

ईओडब्ल्यू की कार्रवाई से हड़कंप

ईओडब्ल्यू ने ग्राम करौंदी, कुठीया महगवां एवं गठौहा में आदिवासियों को शासन से प्राप्त 54 एकड़ भूमि, तहसीलदार और पटवारियों की मिली भगत से खरीदकर, करोड़ों का भ्रष्टाचार करने वाले 8 आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। ग्राम करौंदी कुठीया महगवां एवं गठौहा में करोड़ों की जमीन विक्रय कर […]