डिंडोरी(डॉ. सुमित सेंन्द्राम)। यातायात पुलिस शहर में व्यवस्थित यातायात के लिए हमेशा अलग-अलग प्वाइंटों में हर वाहनों में पैनी नजर रखती है तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मौके पर चालान करती है। जिले की यातायात व्यवस्था को और प्रभावी रूप से व्यवस्थित बनाने के लिए यातायात पुलिस को 20 नग ई-चालान डिवाइस मशीन मिल गई हैं जिस पर शीघ्र ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान अब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस द्वारा किया जायेगा। ई-चालान डिवाइस मशीन को जिले के सभी थानों में दिया जायेगा जहां यातायात का उल्लंघन करने वालों का ई-चालान डिवाइस से चालान काटा जायेगा। ई-चालान डिवाइस के संचालन के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में प्रशिक्षण दिया गया। जानकारी अनुसार यातायात पुलिस अब शहर समेत जिलेभर में ई-चालान डिवाइस मशीन से वाहनों के चालान करेगी यह व्यवस्था डिंडोरी जिले में शुरू हो रही है जिसके लिए डिवाइस मशीने भी आ गई है।
चालक अगर दुपहिया वाहन चलाते बिना हेलमेट या मोबाइल पर बात करता मिला तो पुलिस अब डिवाइस मशीन से पहले फोटो खींचेगी और फिर चालान कार्यवाही करेगी। इतना ही नहीं मशीन से बड़ा फायदा यह है कि वाहन चालक को चालान का भुगतान ऑनलाइन करना होगा या मशीन ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ी होने के कारण वाहन मालिक का चालान भुगतान भी एटीएम या डेबिट कार्ड के जरिए तुरंत कर सकेगा। वहीं पुलिस नियम के अनुसार पुलिस जितने का चालान बनायेगी उतनी ही चालान राशि की पर्ची डिवाइस मशीन के द्वारा वाहन चालको को प्राप्त होगी। वाहन चालक को चालान भरने के लिए थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे यह डिवाइस जिले के सभी थानों और चौकीयों से जुड़ा रहेगा डिवाइस से रोजाना होने वाले ई-चालान की जानकारी थाने के ऑनलाइन कंप्यूटर में दर्ज होगी।
पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि ई-चालान के लिए बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से 20 मशीनें मिली है। ई-चालान के लिए थाना एवं चौकी प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। ई-चालान प्रणाली आने के बाद चालानी कार्यवाही में पारदर्शिता दिखायी देगी। पुलिस कंट्रोल रूम में हुए प्रशिक्षण में जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी एवं विवेचक मौजूद रहे।