किसानों के लिए मुसीबत बन कर आई बेमौसम बरसात

खेतों में लहलहा रही फसलों सहित खरीदी केंद्रों में रखी लाखों क्विंटल धान को हुआ नुकसान

जबलपुर। मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण हुई बेमौसम बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन कर आई। तेज बारिश और ओलावृष्टि से जहां किसानों की खेतों में लहलहा रही फसलों को नुकसान पहुंचा है तो वही धान खरीदी केंद्र में पड़ी लाखों क्विंटल धान गीली हो गई है। अब किसानों को यह चिंता सता रही है कि धान में नमी होने की वजह से प्रशासन उनकी धान नहीं खरीदेगा। ऐसे में उन्हें दोहरा नुकसान भुगतना पड़ेगा। किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी नमी वाली धान खरीद ली जाए जिससे उन्हें ज्यादा नुकसान न उठाना पड़े। वहीं दूसरी ओर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ओला और बारिश से जहां चना, मसूर, गेहूं आदि की फसलों को फायदा होगा। वहीं टमाटर, खीरा, शिमला मिर्च, मटर आदि सब्जी की फसलों को नुकसान होने का डर रहेगा। ओले गिरने से भी अरहर और फूल आ चुके सरसों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।

Next Post

बच्चों का शुरू होगा टीकाकरण

वयस्कों के टीकाकरण अभियान के साथ ही अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बच्चों के टीकाकरण की घोषणा किए जाने के बाद स्वास्थ्य अमला इसकी तैयारियों में जुट गया है। जबलपुर जिले में टीकाकरण अभियान के तहत वयस्कों को अब तक 97% वैक्सीन लगाया जा चुका है। बाकी का बचा हुआ […]