संवाददाता : प्रवेश मरकाम मेंहदवानी (डिंडोरी)
आदिवासी क्षेत्र डिंडोरी जिले के विकासखंड मेंहदवानी में विश्व आदिवासी मूल निवासी दिवस की धूम रही। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो से अलग अलग रैली निकल कर मेंहदवानी के फ़तेहपुर के मैदान पर समाप्त हुई। इस मौके पर क्षेत्र के सभी आयु वर्ग के आदिवासी समाज के महिलाये एवं पुरुष शामिल हुये। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर क्षेत्र की जिला सदस्य रेखा आर्मो, जनपद अध्यक्ष राम प्रसाद तेकाम, सरपंच संगीता मरावी, धनीराम वडकडे, ज्योत्स्ना मरावी, अजाक्स संगठन, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, जयस के कार्यकर्ताओ सहित हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल रहे |