तिरंगा सम्मान यात्रा का आयोजन

आज़ादी की 75 वी वर्षगांठ के मौके पर तिरंगा सम्मान यात्रा का आयोजन जबलपुर केबल ऑपरेटर डिजिटल मीडिया और प्रिंट मीडिया के माध्यम से निकाली गई
जश्न ए आजादी के इस कार्यक्रम में विशाल वाहन रैली का अयोजन नेपियर टाउन एस्थित हैथवे केबल के आफिस से निकाली गई
तिरंगा यात्रा की अगुवाई महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति और हैथवे केबल के निलेश रावल के सानिध्य में निकाली गई यह रैली शास्त्री ब्रिज  अंधेर देव करमचंद चौक रसल चौक होते हुए हैथवे आफिस में समापन हुई
इस मौके पर शहर के समस्त केबल आपरेटरो और गणमान्य नागरिकों ने शहर की एकता और अंखड़ता का संकल्प लिया |

Next Post

डिंडोरी जिले की हायर सेकेंडरी टॉपर शामिया सिद्दीकी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया सम्मानित..

डिंडोरी(डॉ. सुमित सेंन्द्राम) 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जिले की हायर सेकेण्डरी टॉपर सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा शामिया सिद्दीकी को जिला कलेक्टर रत्नाकर झा एवं पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान ने […]