कटनी में काल्डेरीस इंडिया रेफ्रेक्ट्रीज लिमिटेड फैक्ट्री में फैक्ट्री कर्मी की हुई संदिग्ध मौत…..

संवाददाता: अंकुश आकाश रजक   कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित काल्डेरीस इंडिया रेफ्रेक्ट्रीज लिमिटेड फैक्ट्री के अंदर एक मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई और फैक्ट्री के अधिकारी मृतक मजदूर को जिला अस्पताल ले आए और परिजनों को सूचना दे अस्पताल से भागने लगे तभी परिजनों ने फैक्ट्री के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को घेर लिया और और माधवनगर थाने की पुलिस को सूचना दी।
माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित काल्डेरीस इंडिया रेफ्रेक्ट्रीज लिमिटेड फैक्ट्री पहले एसीसी के नाम से संचालित होती थी और अब इसका नाम परिवर्तित हो गया है मृतक का नाम श्याम लाल द्विवेदी है जो पिछले कई सालों से फैक्ट्री में ठेकेदार प्रदीप परोहा के अधीनस्थ में मजदूरी का काम किया करता था और कल वह 3 बजे से रात 11 बजे की शिफ्ट में काम करने पहुंचा था लेकिन वह रात के वक्त फैक्ट्री से नहीं निकला और आज सुबह वह फैक्ट्री के अंदर ही मृत अवस्था पाया गया मृतक मजदूर के परिजनों ने काल्डेरीस इंडिया रेफ्रेक्ट्रीज लिमिटेड के अधिकारियो और कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए बताया की यह पूरी लापरवाही अधिकारियो की है क्यों की जब फैक्ट्री में अंदर मजदूर आता जाता है तो उसका पूरा लेखा जोखा होता है और जब वह रात 11 बजे फैक्ट्री से बाहर नहीं आया तो अधिकारियो ने मृतक श्याम की खोज क्यों नही की और यदि फैक्ट्री के अधिकारियो को इसकी जानकारी थी तो उन्होंने मृतक के परिजनों को रात में ही सूचना देनी थी और सुबह होते ही मृतक मजदूर को जिला अस्पताल में भेज इसकी सूचना परिजनों को दी इससे साफ जाहिर होता है की फैक्ट्री के अधिकारी कुछ परिजनों व पुलिस से छिपा रहे है। मामले क़ी सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया की परिजनों और फैक्ट्री के अधिकारियो के बयान लिए जा रहे है और पूरी जांच के बाद ही वह कुछ बता पाएंगे।

Next Post

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ओबीसी न्याय यात्रा का समर्थन करेगी -- हरेंद्र मार्को...

डिंडोरी। ओबीसी महासभा जिला सागर में 4 सितम्बर को आयोजित होने वाली ओबीसी महासभा की न्याय यात्रा का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पूरा समर्थन करेगी और उसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मध्य प्रदेश गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री हरेंद्र मार्को ने बताया कि […]