रिछाई स्थित बीएसएनएल टेलीकाम फैक्ट्री में स्क्रेप चुराते आरोपी रंगे हाथ पकडा गया

जबलपुर थाना रांझी में रिछाई स्थित टेलीकाॅम फैक्ट्री में स्क्रैप चोरी करते हुये एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकडने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा स्क्रेप चोरी करने वाले आरोपी गुड्डू कोरी को पकडकर थाना लाया गया । एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार शिंदे ने बताया कि श्रीमती शिवेश दुबे उम्र 56 वर्ष निवासी हषिर्त नगर, यादव कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रिछाई बीएसएनएल टेलीकाम फैक्ट्री रांझी में सहायक महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ है दिनांक 3-9-22 की सुवह लगभग 11-30 बजे डियूटी पर रिछाई फैक्ट्री गई थी और फैक्ट्री का निरीक्षण कर रही थी निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री का कमर्चारी रघुनंदन इलेक्ट्रिशियन के द्वारा उसे टेलीफोन पर सूचना दी गयी कि फैक्ट्री के अंदर हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति अनाधिकृत रूप से दिख रहा है जो फैक्ट्री का कमर्चारी नहीं है और लोहे का स्क्रेप इकठ्ठा कर रहा है तब उसने सिक्योरिटी इंचार्ज राघवेन्द्र शमार् केा अन्य कमर्चारियों के साथ भिजवाया , सिक्योरिटी के कमर्चारी राजेन्द्र सोनी एवं लक्ष्मी नारायण चोरी कर रहे व्यक्ति को पकड़कर गेट पर लेकर आये जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम गुड्डू कोरी उम्र 42 वर्ष निवासी अमलिया रोड अधारताल बताया था। उक्त व्यक्ति अनाधिकृत रूप से घुसकर स्क्रेप की चोर कर रहा था जिसकी कीमत लगभग 5 हजार रूपये होगी। रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया |

Next Post

छात्र छात्राओं के द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस

मेंदहवानी (डिंडोरी)  संवाददाता: प्रवेश मरकाम       डिंडोरी के मेंहदवानी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौबीसा में शाला के विधार्थियो के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गयाl इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों के द्वारा सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर फूल माला पहनाकर पूजन किया गया| उसके पश्चात शिक्षकों […]