कटनी(अंकुश आकाश रजक)। युवा कांग्रेस क़ी राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह-प्रभारी पराग शर्मा का कटनी दौरा निर्धारित हुआ हैं। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशू ने एमपी न्यूज़ लाइव को बताया कि अत्यंत आवश्यक मुहीम “यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो” के अंतर्गत पराग शर्मा का कटनी आगमन हो रहा हैं। युवा कांग्रेस क़ी राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह-प्रभारी पराग शर्मा जिले के बड़वारा के जिला पंचायत भवन में जिले के समस्त युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ से मिल कर तथा इस मुहीम से जुड़कर बूथ मज़बूत करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देंगी। युकां के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशू ने सभी कांग्रेसियों एवं युवा साथियो से 7 सितम्बर को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत भवन बड़वारा पहुंचने की अपील की हैं।
स्वास्थ्य विभाग की जिला लेखा प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार
Tue Sep 6 , 2022
स्वास्थ्य विभाग की जिला लेखा प्रबंधक श्रद्धा ताम्रकार को ₹80 हजार रुपए की घूस लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है बताया जाता है कि मिश्रा टूर्स एंड ट्रैवल्स की गाड़ियां स्वास्थ्य विभाग में किराए पर चल रही है जिनका बिल करीब साढ़े तेरह लाख रुपए पास करने […]
