यूरिया घोटाले में आज शुक्रवार को कृषि विभाग एवं विपणन संघ के अधिकारियों ने पाटन तहसील के ग्राम आरछा बेनीखेड़ा स्थित गायत्री वेयरहाउस का निरीक्षण किया । उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ एस के निगम के अनुसार निरीक्षण के दौरान इस वेयरहाउस में लगभग 80 मैट्रिक टन कृभको श्याम कंपनी का यूरिया मिला, जिसे किसान हित में मंडला एवं डिंडोरी जिले में स्थित विपणन संघ के डबल लॉक केंद्र में भेजने के निर्देश सयुंक्त संचालक कृषि जबलपुर संभाग द्वारा दिये गये । वेयरहाउस के निरीक्षण के दौरान किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के सयुंक्त संचालक के एस नेताम, उपसंचालक डॉ एस के निगम एवं जिला विपणन अधिकारी रोहित सिंह बघेल भी मौजूद थे । उपसंचालक डॉ एस के निगम के अनुसार कम्पनी के अधिकृत डीलर एवं ट्रांसपोर्टर द्वारा जहां भेजा जाना था वहां न भेजकर इन वेयरहाउसों में यूरिया रखवा दिया गया था।