स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का महाप्रयाण

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया है। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के झोतेश्वर मंदिर में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 98 साल पूरे कर चुके थे और उन्होंने 99वें साल में प्रवेश किया था वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हाल ही में 3 सितंबर को उन्होंने अपना 99वां जन्मदिन मनाया था। वह द्वारका की शारदा पीठ और ज्योर्तिमठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य थे।

 

Next Post

कटनी के कैमोर क्षेत्र में 3 वर्ष की मासूम के साथ हैवानियत

संवाददाता : अंकुश आकाश रजक :      कटनी जिले के कैमोर स्थित एसीसी के अहमेटा प्लॉट के सामने ग्राम के सैकडो लोगो ने एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में चक्का जाम लगा दिया ग्रामीणों ने पुलिस पर दुष्कर्म के आरोपियों को भगाने का भी आरोप लगाए […]