जबलपुर के विकास में रेल्वे निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका -डॉ अभिलाष पांडेय

रेल्वे जी एम सुधीर गुप्ता और रेल्वे बोर्ड मेंबर डॉ अभिलाष पांडेय के बीच हुई शहर विकास के मुद्दे पर सारगर्भित चर्चा ।
छोटी लाइन, गोरखपुर , हाऊ बाग , सड़क के मुद्दे को लेकर चर्चा की गई , गोरखपुर के ट्रैफिक को देखते हुए हाऊ बाग सड़क यात्री सुविधा के दृष्टि से अगर खोल दी जाती है तो आवा गमन में आसानी होगी ।छोटी लाइन फाटक से ग्वारीघाट तक जो छोटी लाइन का रेल्वे ट्रेक था उसे जानता के लिए उपयोगिता हेतु दिया जाए तो ग्वारीघाट और शास्त्री ब्रिज तक बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन सुलभ होगा ।
मदन महल स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य और प्लेट फार्म न. 2 में सिर्फ सीढ़ी के कारण बुजुर्ग और मरीजों को हो रही असुविधा के चलते उसमे रैंप या लिफ्ट की सुविधा यात्रियों के लिए दी जाए ।
शहर विकास और यात्री सुविधाओं से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित चर्चा हुई |

 

Next Post

बीजेपी अंत्योदय प्रकोष्ठ की बैठक

भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक प्रदेश सह संयोजक एवं संभाग प्रभारी अमर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं ज़िला संयोजक उज्ज्वल पचौरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई समस्त ज़िला सह संयोजक की उपस्थिति में रानीताल भाजपा संभागीय कार्यलय में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों का परिचय कराया गया एवं नवनियुक्त […]