नगर निगम के सदन में गुरुवार को दूसरे दिन भी धारा 30 की बैठक जारी रही सदन की बैठक के दूसरे दिन कई मुद्दों पर चर्चा हुई पक्ष और विपक्ष ने चर्चा के बाद यह निर्णय लिया कि 1 सप्ताह के अंदर शहर भर की सड़कों के गड्ढों को भर दिया जाएगा और अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दे दिए गए इसके साथ साथ वार्डों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई और उनके निराकरण के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए मां नर्मदा में मिल रहे गंदे नालों को लेकर काफी विस्तृत रूप से नगर निगम के सदन में बहस हुई जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एकमत होकर यह फैसला लिया कि सभी पार्षद नर्मदा तटों का निरीक्षण करेंगे और जहां जहां गंदे नाले मिल रहे हैं उस जगह को देखकर प्रोजेक्ट से उसका मिलान करेंगे अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहता है तो फिर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा सबसे बड़ी बात तो यह है कि नगर निगम की सदन बैठक से आयुक्त गायब रहे जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने नाराजगी जताई और इस बात पर सहमति जताई कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक में नगर निगम के आयुक्त को मौजूद रहना चाहिए |