बरगी पापड़ी जंगल में अधारताल की युवती से बलात्कार, जंगल में छोड़कर भागा प्रेमी
जबलपुर, बरगी थाना अंतर्गत बलात्कार का मामला सामने आया है जहां अधारताल महाराजपुर निवासी युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर प्रकरण को जांच में लेते हुए आरोपी की तालाश शुरू कर दी है।
बरगी पुलिस के अनुसार अधारताल निवासी युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने प्रेमी के साथ बरगी बांध घूमने आई थी। इसी दौरान उसके प्रेमी ने पापड़ी जंगल के पास बाइक रोक ली और जबदरस्ती करने लगा लगा। काफी मना करने के बाद भी युवक जब नहीं माना तो उसने चिल्लाते हु मदद मांगने लगी, लेकिन प्रेमी ने मुह में हाथ रखकर उसके साथ बलात्कार किया यही नहीं उसे अकेला जंगल में छोड़कर फरार हो गया।