पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया चक्का जाम

मेंहदवानी(डिंडोरी)। अभी महज एक दो दिनों से जिले में बारिश का दौर रुका हैं लेकिन वही मेंहदवानी विकासखंड के मुख्यालय से लगे गाँव भर्रा टोला के ग्रामीण विगत जुलाई माह से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। विकासखंड मुख्यालय से लगी बस्ती भर्रा टोला में नलजल योजना बीते 4 महीनों से ठप्प पड़ी हुई हैं। पानी जैसी गंभीर समस्या को लेकर मेंहदवानी के शाहपुरा – चाबी मुख्यमार्ग मार्ग भर्रा टोला में ग्रामीण महिलाओ ने चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। शाहपुरा चाबी मुख्य मार्ग में चक्का जाम की सूचना लगने पर मेंहदवानी थाना प्रभारी धनीराम वडकरे अपने दल बल के साथ मौके में पहुचे तथा ग्रामीण महिलाओं को समझाइश दी लेकिन क्षेत्रीय महिलाये जल संकट की समस्या को दूर करने के लिए अड़ी रही। क्षेत्रीय महिलाओं ने बताया कि पिछले 4 माह से उनके घरों में पानी नहीं आ रहा है जिसकी शिकायत उन्होंने ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत मेंहदवानी में की थी लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। आलम यह है कि क्षेत्र की महिलाएं 1 किलोमीटर दूर कुएं से पानी लाकर घर का कामकाज करती हैं। क्षेत्र में पानी की समस्या से तंग आकर भर्रा टोला गाँव की महिलाओं ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगभग डेढ़ घंटे तक चला। इसी बीच गांव के सरपंच ने आकर लिखित रूप से 6 दिनों के अंदर पानी की समस्या का निराकरण का आश्वासन दिया तथा पानी का टैंकर उपलब्ध कराया। उसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।

 

Next Post

पूरे जिले में नशा मुक्ति अभियान का चला जोर

डिंडोरी। प्रदेश व्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में एवं अति पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम के मार्गदर्शन में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र डिंडोरी में जिले के पुलिस थाना एवं पुलिस चौकी क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। […]